फतेहपुर: बिजली की समस्या को लेकर फूटा भाकियू टिकैत गुट का गुस्सा, शासन को दी रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी
यूपी के फतेहपुर में बिजली की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने अपना विरोध जताया है। यूनियन ने रेलवे ट्रैक को जाम करने की चेतावनी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक में बिजली की कटौती की समस्या को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन को जिम्मेदार मानते हुए एक सप्ताह में बिजली की समस्या ठीक न होने पर कुरस्ती कलां स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जिम करने की चेतावनी दी गयी है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बिजली समस्याओं को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़क की जाम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बिजली की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट ने रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है वही ब्लॉक स्तर की समस्याओं को लेकर आगामी 3 अगस्त को मलवां ब्लॉक परिसर में जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल सोनकर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बिजली की समस्या को लेकर नगर अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में आगामी 06 अगस्त को शहर के जयराम नगर चौराहे में चक्का जाम किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में 30 वर्षीय युवक का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी
बैठक में किसानों की अन्य समस्याओं पर भी विचार किया गया और उनके समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारी से मिलकर समाधान कराने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के कई किसान नेता मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन को जल्द से जल्द सभी समस्याओं पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की बात कही।