Fatehpur Accident: हे भगवान अचानक ये क्या हुआ? एक साथ कई मौत; मामला जान दहल जाएगा दिल
फतेहपुर जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है। जिसे जानने के बाद आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल अचानक एक गांव में कोहराम छा गया। जिससे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है। जिसे जानने के बाद आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल अचानक एक गांव में कोहराम छा गया। जिससे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यह है पूरा मामला
फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के कुटिया गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। हादसे में दो घर जलकर राख हो गए, जबकि 6 बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में गजब खेल, शादी वाले घर में चोरों ने डाला डेरा, जानिये क्या हुआ
अचानक भड़की आग, सब कुछ हुआ खाक
गांव के सुराजदीन के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर के अंदर बंधी 6 बकरियां जिंदा जल गईं। देखते ही देखते आग पड़ोसी प्रकाश के घर तक भी फैल गई और उनका घर भी जलकर राख हो गया।
सुराजदीन के बेटे शैलेंद्र गौतम ने बताया कि रात करीब एक बजे उन्हें बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो घर में आग लगी हुई थी, जो पड़ोसी प्रकाश के घर तक पहुंच चुकी थी।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर के लोगों में यूपी के बजट से क्यों छाई निराशा, जानिये ये बड़ी वजह
ग्रामीणों ने बुझाई आग, लाखों का नुकसान
गांव वालों ने समरसेबल पंप और बाल्टियों से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दोनों घरों का सारा सामान जल चुका था। पीड़ित परिवारों के मुताबिक, आग से करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की मांग की है। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।