Crime in Fatehpur: देश में नहीं थम रहे सुसाइड के मामले, अब फतेहपुर में युवक ने दी जान

फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बलुआपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 March 2025, 12:13 PM IST
google-preferred

फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बलुआपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार शाम को 31 वर्षीय ख्वाजा अली ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक की पहचान अली मोहम्मद के पुत्र के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।