Crime in Fatehpur: देश में नहीं थम रहे सुसाइड के मामले, अब फतेहपुर में युवक ने दी जान

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बलुआपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौेके पर जांच में जुटी पुलिस
मौेके पर जांच में जुटी पुलिस


फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बलुआपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार शाम को 31 वर्षीय ख्वाजा अली ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक की पहचान अली मोहम्मद के पुत्र के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, कई घरों में एक साथ सेंध, पढ़ें पूरा अपडेट

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर की विधवा महिला पहुंची एसपी के पास, सुनाई ये खौफनाक कहानी










संबंधित समाचार