Fatehpur Accident: तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत
फतेहपुर में मंगलवार को एक बाइक सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार डंफर ट्रक चालक ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक बाइक सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार डंफर ट्रक चालक ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक डंफर ट्रक लेकर फरार हो गया है।
मंझनपुर जा रहे थे मां-बेटे
यह भी पढ़ें |
Accident in Fatehpur: फतेहपुर में तेज रफ्तार ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटका, चालक घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जिले के धाता थाना क्षेत्र के हिनौता मोड़ के पास बाइक सवार नीरज पांडेय पुत्र संतोष कुमार पांडेय (28) अपनी मां रानी पांडेय निवासी टिकुरा महेवा घाट चित्रकूट जिले से बाइक पर सवार होकर कौशाम्बी जिले के मंझनपुर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंफर ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक ट्रक में फंसने से 20 मीटर तक घसीटती गई और मां बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
मौके से फरार हुआ डंफर चालक
हादसे के बाद चालक डंफर ट्रक को लेकर मौके से भाग गया है। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Accident: फतेहपुर में हाइवे पर डीसीएम पलटी, महाकुंभ जा रहे 6 श्रद्धालु घायल
डीएसपी ब्रज मोहन राय ने बताया कि बाइक सवार मां-बेटे को डंफर ट्रक चालक ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।