Fatehpur: बच्चों से भरी स्कूली वैन में अचानक लगी आग, देखिए कैसे बचाई गई मासूमों की जान

फतेहपुर में एक स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 February 2025, 6:54 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: शहर के जेल रोड स्थित तेलियानी ब्लॉक के पास शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। प्लेवे इंग्लिश मीडियम स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।  

राहगीरों ने बच्चों को सुरक्षित निकाला

स्कूली वैन चालक ज्ञानेंद्र प्रताप निवासी चित्रांश नगर, 6 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे थे। सुबह करीब आठ बजे अचानक चलते-चलते वैन में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई। धुआं उठता देख बच्चों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत दौड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।  

दमकल और पुलिस ने आग पर पाया काबू 

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Published : 
  • 22 February 2025, 6:54 PM IST