Fatehpur News: अपराधी ने कहा, “अधिवक्ता हूं किसी की भी जमीन पर कर सकता हूं कब्जा”, डीएम कार्यालय पहुंचा मामला

यूपी के फतेहपुर में पीड़ित ने जिलाधिकारी से अपने प्लॉट पर जबरन निर्माण कार्य को रोकने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 15 July 2024, 1:00 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के 65 वर्षीय शिव प्रसाद ने जिलाधिकारी से अपने प्लॉट पर जबरन निर्माण कार्य को रोकने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिव प्रसाद की पत्नी बिन्दी देवी का आरोप है कि दीपू पाल और राजेन्द्र पाल पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल पाल और हरीपाल पुत्र स्वर्गीय रामगोपाल निवासी आबूनगर दक्षिणी ने उनके बैनामा किए गए प्लॉट पर जबरन कब्जा कर लिया है और निर्माण कार्य कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शिव प्रसाद ने दिनांक 3 फरवरी 2023 को ग्राम कस्बा फतेहपुर उत्तरी के गा.सं. 1428/0.9470 का बैनामा कराया था। इसके बाद उन्होंने भूमि पर नींव भरकर कब्जा प्राप्त कर लिया था। इसके बाद हाल ही में दीपू पाल और उनके सहयोगियों ने उक्त भूमि पर नींव उखाड़कर जबरन पिलर निर्माण कर लिया।

शिव प्रसाद के अनुसार, जब उन्होंने इस अवैध निर्माण का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी और तहसीलदार से मुलाकात की, जिसके बाद पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। इस संबंध में दोनों पक्षों को अपने-अपने दस्तावेज दिखाने को कहा गया था। बिन्दी देवी ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए, जबकि दीपू पाल कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

इसके बावजूद दीपू पाल और उनके सहयोगियों ने पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया। दीपू पाल ने कहा कि यहां तुम्हारा कोई प्लॉट नहीं है। दीपू पाल का बड़ा भाई आशीष कुमार पाल उर्फ राजेन्द्र पाल ने भी धमकी देते हुए कहा कि वह कचहरी में अधिवक्ता हैं और किसी की भी भूमि पर कब्जा कर सकता है। इसके बाद शिव प्रसाद ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। 

Published : 
  • 15 July 2024, 1:00 PM IST