फतेहपुर: घर की छत पर गिरा 11KV का विद्युत तार, किशोरी की मौत, गांव में कोहराम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में घर के ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूटकर मकान की छत पर गर गया। करंट लगने से किशोरी की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के देवगांव मोसेपुर गांव में छत पर काम करते वक्त ऊपर से गजर रहा 11 हजार वोल्ट का विद्यत तार गिर गया। छत में गिरे तार के चपेट में एक किशोरी आ गई, जिसकी जलकर मौत हो गई। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर मामले में कार्रवाई जारी है।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मोसेपुर गांव में रहने वाले सैयद अली की 15 वर्षीय पुत्री सिमरन शनिवार सुबह करीब 11 बजे के आस-पास घर की छत पर कुछ काम कर रही थी। घर के उपर से गुजर रही 11 हजार केवी बिजली का तार टूटकर छत पर गिर गया। छत पर मौजूद किशोरी सिमरन तार की चपेट में आ गई और उसकी जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

करंट लगने से किशोरी की मौत के परिजनों की चीख पुकार सुनकर लोग छत पर पहुंचे। वहां भारी कोहराम मच गया। बिजली सप्लाई जारी थी। मामले की सूचना पुलिस को दो गई।

ग्राम प्रधान के सूचना पर बिजली सप्लाई को बन्द किया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की मां आसमा ने बताया कि बेटी घर के छत पर काम कर रही तभी 11 हजार बिजली का तार टूटकर बेटी पर गिर जाने से बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। 

थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि एक 15 साल की किशोरी घर के छत पर रही छत के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन का तार टूटकर किशोरी के ऊपर गिरने से मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित पिता के तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार