FASTag: नए साल से गाड़ी में फास्टैग लगाना जरूरी, जानें- कहां और कैसे लगवाएं ये स्टिकर

डीएन ब्यूरो

नए साल से सभी वाहनों के लिए फास्टैग (FASTag) जरूरी कर दिया गया है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि एक जनवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है। जानें कहां और कैसे लगवाएं ये स्टिकर। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि एक जनवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य किया गया है।

गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि अब तक जो छूट कुछ वाहनों को दी जा रही थी, उसे खत्म कर दिया गया है और एक जनवरी 2021 से सभी वाहनों के लिए फास्टैग जरूरी कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इस साल नवंबर में एक जनवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग प्रणाली अनिवार्य करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी थी।

NHAI टोल पर और तमाम बैंकों से आप फास्टैग स्टिकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह पेटीएम, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं। इसे आप यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भी रिचार्ज कर सकते हैं। अगर फास्टैग बैंक खाते से लिंक होता है, तो पैसे सीधे खाते से काट लिया जाता। 










संबंधित समाचार