फरुर्खाबाद: पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो लोगों की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

यूपी के फरुर्खाबाद में दो लोगों की मौत होने के बाद शोक की लहर दौड़ गई। मेमेरे भाई के साथ घूमने गए बालक समते दो की मौत पानी में डूबने से हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हॉस्पिटल के बाहर बैठे परिजन
हॉस्पिटल के बाहर बैठे परिजन


फरुर्खाबाद: थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव बहोरिकपुर निवासी शिवकुमार का 8 वर्षीय पुत्र आशीष अपनी बुआ नीलम के 8 वर्षीय पुत्र रेशू के साथ गुरुवार को शाम गरीबों 5 बजे खेतों की ओर घूमने गया था। इस दौरान शिवकुमार के खेत के पास ही स्थित पुलिया के निकट गड्ढे में भरे बरसाती पानी मे दोनों बालक डूब गए। देर रात तक घर वापस न आने पर दोनों बालकों की खोजवीन की गई। तो रात करीब 11:00 बजे दोनों बालकों के शव पानी के गड्ढे में पड़े मिले।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पानी में डूबने के बाद मृत बच्चों के शव देख कर दोनों परिवारों के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवो को कब्जे में लिया और जांचपड़ताल कर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रात में ही फतेहगढ़ भेज दिया।

यह भी पढ़ें | फर्रुखाबाद: गंगा में डूबने से 4 की मौत से मचा हड़कंप

घटना के संबंध में शुक्रवार दोपहर को फतेहगढ़ मोर्चरी में मृतक आशीष के पिता शिव कुमार ने बताया कि मैं मूंगफली बेचकर बीती शाम को घर आया और अपनी बेटी से पत्नी के संबंध में जानकारी की तो उसने बताया कि मां खेत पर भाई आशीष व बुआ के बेटे रेशू को देखने गई है। उसके बाद हम लोगों ने बच्चों की खोजबीन की। फिर भी बच्चे नहीं मिले, तो गांव में आई बारातों में भी ढूंढा। लेकिन करीब 2 घंटे की खोजबीन के बाद भी बच्चों का सुराग नहीं मिला। उसके बाद गांव के एक युवक ने बताया कि बच्चे इधर तालाब की तरफ गये हैं। वहां पर जाकर देखा तो दोनों बच्चे पानी में डूबे हुए मिले।

वहीं पुलिस पॉस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले पर आगे की कार्यवाही करेगी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: फर्रुखाबाद में पत्नी, बेटी और बेटे पर धारदार हथियार से हमला, पुत्र की हत्या के बाद व्यापारी ने की आत्महत्या










संबंधित समाचार