फर्रुखाबाद: स्वास्थ्य विभाग लाचार, झोलाछाप डॉक्टर से इलाज, मां-बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यहां एक जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। पढ़िये डाइनाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2024, 2:54 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण झोलाछाप डॉक्टरों का काला कारनामा समय-समय पर उजागर होता रहा है। झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम कसने में स्वास्थ्य विभाग लाचार नजर आता है, जिससे इलाज के नाम पर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ होता रहता है। 

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में डिलीवरी के दौरान झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत हो गई। मां और बच्चे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

परिवार सदमे में

नर्सिंग होम संचालक पति-पत्नी फरार

प्रसूता और नवजात की मौत के बाद अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम संचालक पति पत्नी नर्सिंग होम में ताला लगाकर फरार हो गये। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश हैं। 

नर्सिंग होम बंद कर संचालक फरार

प्रसव पीड़ा होने पर कराया भर्ती

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला थाना क्षेत्र कमालगंज के रजीपुर स्थित गुंजन नर्सिंग होम का है। थाना कमालगंज के गांव उगरापुर निवासी जियाउद्दीन ने अपनी पत्नी सवीना को प्रसव पीड़ा होने पर गुंजन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। 

झोलाछाप डॉक्टर ने कराया प्रसव 

आरोप है कि अल्ट्रासाउंड कराने जा रही महिला की नर्सिंग होम में झोलाछाप डॉक्टर के यहां डिलीवरी कराई गई। नर्सिंग होम में झोलाछाप महिला डाक्टर ने सवीना की डिलीवरी कराई। डिलवरी के दौरान  बच्चे की मौत हो गई, जबकि प्रसूता की हालत बिगड़ गई। बताया जाता है कि अस्पताल में मौजूद झोलाछाप महिला डॉक्टर गुंजन ने सवीना का प्रसव कराया। 

प्रसूता की भी मौत 

जानकारी के मुताबिक सबीना ने पुत्र को जन्म दिया था। प्रसव के बाद महिला की हालात बिगड़ी। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद कमालगंज लेकर पहुचे। जहां डॉक्टर ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। डिलीवरी के 6 घंटे बाद प्रसूता की मौत हुई।  

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले में कई निजी नर्सिंग होम बिना लाइसेंस के चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मेंहरबानी और मिलीभगत से इस तरह के कई अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। बिना दक्ष और योग्य डॉक्टरों के संचालित हो रहे नर्सिंग होम आम जनमानस की जान के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

जच्चा बच्चा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पूरा परिवार सदमे में है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।