Farrukhabad Accident: फर्रुखाबाद में बेकाबू होकर पिकअप पलटी, तीन महिलाओं की मौत, 25 घायल

गुरु पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान कर श्रद्धालु पिकअप से जनपद इटावा के गांव सैफई जा रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 July 2024, 12:51 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: गुरु पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान कर श्रद्धालु पिकअप से जनपद इटावा के गांव सैफई जा रहे थे। जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव बहोरिकपुर के पास चालक को झपकी आने की वजह से पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 28 लोग दब गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया। 20 लोगों को लोहिया अस्पताल भेजा गया। वहां पर जबर सिंह की पत्नी रामकली, जगदीश की पत्नी रामा देवी और अवधेश कुमार की पत्नी सुशीला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिलाधिकारी डा. विजय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. दीपक कटारिया ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। राजस्व कर्मी भी बुलाए गए।

Published : 
  • 21 July 2024, 12:51 PM IST