फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, पुंछ हमले की जांच की को लेकर कही ये बात

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि सुरक्षाबलों को पुंछ आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ अपने अभियान के दौरान निर्दोष लोगों को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 April 2023, 7:00 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि सुरक्षाबलों को पुंछ आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ अपने अभियान के दौरान निर्दोष लोगों को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए।

अब्दुल्ला ने यहां हजरतबल मस्जिद में ईद की नमाज अदा करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने पुंछ में अभियान शुरू किया है। उन्हें निर्दोष लोगों को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए। यह उनकी गलती थी, उन्हें निर्दोष लोगों को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए। यह गलत है और इससे बचना चाहिए।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जम्मू कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। राष्ट्रीय राइफल्स के ये जवान आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात थे।

अब्दुल्ला ने जामिया मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दिए जाने पर भी हैरानी जतायी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जामिया मस्जिद में ईद की नमाज नहीं पढ़ने दी गयी। मुझे लगता कि उन्हें वहां नमाज की अनुमति देनी चाहिए। सरकार कह रही है कि हालात शांतिपूर्ण हैं। फिर क्यों वे नमाज पढ़ने नहीं दे रहे हैं।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को नमाज में शिरकत की अनुमति दी जानी चाहिए।

Published : 
  • 22 April 2023, 7:00 PM IST

Advertisement
Advertisement