फतेहपुर में बिजली संकट पर किसानों का प्रदर्शन, पावर हाउस का किया घेराव

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर में बिजली संकट को लेकर किसानों ने पावर हाउस का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


फतेहपुर: जिले के हथगाम थाना क्षेत्र में बिजली समस्या से परेशान किसानों ने पावर हाउस का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के कार्यकर्ताओं ने बीते मंगलवार से पावर हाउस परिसर में धरना दिया और अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रदर्शन के दौरान, एक्सईएन आरके मिश्रा और एसडीओ वीर बहादुर सिंह ने किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनते हुए उन्हें 20 जुलाई तक विद्युत समस्या को सही करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया।

भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह और जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह ने सीओ थरियांव अरुण कुमार राय को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र बिजली समस्या का निस्तारण करने की मांग की। उन्होंने विद्युत विभाग को अल्टीमेटम दिया कि यदि 20 जुलाई तक विद्युत आपूर्ति सही नहीं हुई, तो फतेहपुर जिले की सभी सड़कों पर चक्का जाम किया जाएगा।










संबंधित समाचार