Farmers Protest on 17h Day: किसान संगठनों का आंदोलन 17वें दिन भी जारी, नेशनल हाइवे जाम करने की धमकी, भारी पुलिस बल तैनात

डीएन ब्यूरो

3 केंद्रीय कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के राज्यों के किसानों के आंदोलन का आज 17वां दिन है। आज से किसानों का आंदोलन और तेज हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट्स।

किसान आंदोलन 17वें दिन भी जारी
किसान आंदोलन 17वें दिन भी जारी


नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का आज 17वां दिन है। बता दें कि तीनों कृषि कानूनों को वापस किए जाने पर मांग पर किसान अड़े हुए हैं। 

केंद्र सरकार से बातचीत ना बनने के बाद किसानों ने दिल्ली जयपुर और दिल्ली आगरा हाईवे समेत दिल्ली के कई रास्तों को बंद करने का ऐलान किया है।वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में किसानों ने टोल प्लाजा को घेरने का आह्वान किया है। जिसे देखते हुए सभी पांच टोल प्लाजा पर 3500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

अपनी मांग को लेकर सिंघु बाॅर्डर पर डटे किसान

इसी के साथ गुरुग्राम और फरीदाबाद में पुलिस अलर्ट है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसान आंदोलन को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने निर्देश जारी किए हैं। सभी जिला कप्तानों को टोल प्लाजा की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

हरियाणा के करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा को किसानों ने किया बंद

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कल देर रात हरियाणा के करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा को बंद कर दिया है।










संबंधित समाचार