Farmers Protest: 20वें दिन पहुंचा किसान आंदोलन, सिंघु बॉर्डर पर ठंड के बीच प्रदर्शन जारी, मांगों से टस से मस नहीं हुए किसान

डीएन ब्यूरो

केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन और तेज होता जा रहा है। किसानों के आंदोलन का आज 20वां दिन है। लेकिन किसान यूनियन अपनी मांगों को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

20वें दिन पहुंचा किसान आंदोलन
20वें दिन पहुंचा किसान आंदोलन


नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का आज 20वां दिन है। किसानों ने कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए सोमवार को भूख हड़ताल किया। लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

अन्नदाताओं के आंदोलन का 20वां दिन

सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि कानून वापस नहीं होगा लेकिन संशोधन संभव है। इसी बात को लेकर आज किसान संगठन की बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि आज किसान अपने आंदोलन को उग्र कर सकते हैं। किसान सरकार के प्रतिनिधियों के घर का घेराव करने की मंशा बना रहे हैं।

अपनी मांगों पर डटे किसान 

इसी बीच, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो प्रदर्शन का गलत इस्तेमाल कर किसानों को बहका रहे हैं। सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है। आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है और उनके सुझावों को स्वीकार करने के लिए तैयार है। हमारी सरकार में किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।" 










संबंधित समाचार