Fatehpur Fire News: अचानक लगी आग से किसान का घर जलकर राख, देखिए कैसे हुआ हादसा
फतेहपुर में एक किसान के घर में अचानक आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए कैसे हुआ ये बड़ा हादसा

फतेहपुर: जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव में गुरुवार को एक किसान के घर में अचानक आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। हादसे के वक्त घर सूना था, क्योंकि मकान मालिक वीरेंद्र पाल अपने परिवार के साथ खेतों में काम करने गए थे। पड़ोसियों ने जब घर से धुआं उठते देखा तो तुरंत उन्हें सूचना दी और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।
गांव वालों ने खुद बुझाई आग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। गांव वालों ने पानी और घरेलू सबमर्सिबल की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची, ग्रामीणों ने आग बुझा दी थी।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: बच्चों से भरी स्कूली वैन में अचानक लगी आग, देखिए कैसे बचाई गई मासूमों की जान
45 हजार रुपये का हुआ नुकसान
आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा एक मोबाइल फोन, सिलाई मशीन, सोलर पैनल, बैटरी, एक बोरी गेहूं, रजाई-गद्दा और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल रामप्रकाश और कानूनगो लक्ष्मीकांत तिवारी ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया और बताया कि किसान को करीब 45 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
प्रशासन से मदद की उम्मीद
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Farmer: किसानों की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, क्यों पुलिस प्रशासन पर जताई गई नाराजगी
किसान वीरेंद्र पाल ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। लेखपाल ने आश्वासन दिया है कि नुकसान की रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि प्रभावित परिवार को सहायता मिल सके। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा।