किसान की बेटी जान्हवी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में किया जिला टाप, अभिभावक से लेकर टीचर गदगद, जानें कैसे मिली एग्जाम में ये बड़ी सफलता

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार निवासी जान्हवी मिश्रा ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97. 2 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 13 May 2024, 8:10 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल के 12वीं की छात्रा जान्हवी मिश्रा ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

बता दें कि सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा भोतियाहीं निवासी बागेश्वरी मिश्रा एक किसान है। जिनके एक पुत्र व एक पुत्री जान्हवी मिश्रा है।

जान्हवी ने आज सीबीएससी बोर्ड इंटर की परीक्षा में 97. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

जान्हवी लखनऊ में रहकर क्लेट की तैयारी कर रही हैं। वकालत की पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी का लक्ष्य बनाई हैं।

आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। जान्हवी सोशल मीडिया पर यूपीएससी की तैयारी कराने वाले विकास दिव्यकृति व खान सर से प्रभावित हैं।

वो अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों विशेषकर भौतिक विज्ञान के शिक्षक पुनरिक गुप्ता व ओए जोसफ को देतीं हैं।

जबकि माता कामना मिश्रा गृहणी कामनी मिश्रा का भी इनको पूरा सहयोग मिला है।

Published : 
  • 13 May 2024, 8:10 PM IST