फतेहपुर के एक गांव में भरा पानी, किसानों की फसल जलमग्न, लगा भीषण जाम

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में नहर की खांदी कटने से एक गांव में पानी भर गया और किसानों की फसल जलमग्न हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

गांव में भरा पानी
गांव में भरा पानी


फतेहपुर: जिले में आज नहर की खांदी कटने से किसानों और राहगीरों के लिए मुसीबत पैदा हो गयी। नहर की खांदी कटने से किसानों की सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न हो गई, जिससे किसान परेशान हैं। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में गंगा स्नान के लिये गये युवक की डूबने से हुई मौत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है। यहां डोलेपुर गांव में नहर की खांदी कटने से गांव में पानी घुस गया, जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। इसके साथ ही मुख्य मार्ग बंद होने से भीषण जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: एक एक कर तालाब में समा गये तीन बालक, पूरे गांव में मातम

गांव में पानी घुसने के बाद से किसान नहर की खांदी को बंद कराये जाने को लेकर प्रयास में जुटे हुये हैं। बता दें कि दो दिन पूर्व भी नहर की खांदी कटने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी। 










संबंधित समाचार