Kisan Andolan News Live: जिसकी आशंका थी वही हुआ, देखिये बवाल का वीडियो, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग

डीएन ब्यूरो

तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान ट्रैक्टर परेड कर रहे हैं, जिस दौरान भारी बवाल हो गया है। वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सरकार से एक मांग की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नई दिल्लीः आज देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। वहीं दूसरी तरफ किसान आज दिल्ली की सीमाओं के आसपास ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। इस मौके पर हंगामा मचा हुआ है। किसान और पुलिस आपस में ही भीड़ गए हैं। हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए कि पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। 

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने  कहा कि वो गणतंत्र दिवस मनाने आये है, हम शांतिपूर्ण रैली निकाल रहे है और तय रुट से वापस आ जाएंगे, मेरी सरकार से अपील है कि वह अपनी जिद छोड़ दे और एक छोटी सी मांग मान ले, सब किसान अपने खेतों में चले जाएंगे।

सिंघु बॉर्डर से निकले किसानों के जत्थे और पुलिस के बीच भी भिड़ंत हुई है। किसानों का ट्रैक्टर मार्च, मुकरबा चौक से कंझावला जाने वाले था, लेकिन ऐन वक्त पर किसानों ने अपना रूट बदल दिया। वह आउटर रिंग रोड की ओर से बढ़ रहे हैं। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई है, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसके साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है।

किसानों का आरोप है कि पुलिस ने तय रूट पर भी बैरिकेड्स लगाए थे, इस वजह से उन्होंने बैरिकेड्स हटाए। अब गणतंत्र दिवस की परेड खत्म हो गई है। पुलिस ने हर जगह से बैरिकेड्स हटा दिए है। किसानों को तय रूट पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की इजाजत दे दी गई है।

 










संबंधित समाचार