किसान ने दिखाई दरियादिली, ‘पटवार घर’ के लिए दान में तीन एकड़ जमीन

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के खारसी चौक इलाके में 74 वर्षीय एक किसान ने ‘पटवार घर’ या लेखा कार्यालय के निर्माण के लिए राजस्व विभाग को अपनी तीन एकड़ उपजाऊ जमीन दान में दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस जमीन की कीमत 20 लाख रुपये है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 May 2023, 6:13 PM IST
google-preferred

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के खारसी चौक इलाके में 74 वर्षीय एक किसान ने ‘पटवार घर’ या लेखा कार्यालय के निर्माण के लिए राजस्व विभाग को अपनी तीन एकड़ उपजाऊ जमीन दान में दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस जमीन की कीमत 20 लाख रुपये है।

अधिकारी ने बताया कि भागीरथ शर्मा ने दो दिन पहले जमीन राजस्व विभाग को दान में दी।

उन्होंने बताया कि नया कार्यालय 12 राजस्व गांवों के लगभग 4,000 लोगों को सेवाएं प्रदान कराएगा, जिनमें सई खारसी, दिकथली बदनू और सुई सुरहर पंचायत शामिल हैं।

भागीरथ साधारण पृष्ठभूमि आते हैं और खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनकी चारों बेटियों की शादी हो चुकी है। उनके दो बेटों में से एक पेट्रोल पंप पर काम करता है और दूसरा टैक्सी चलाता है।

‘पटवार घर’ का कामकाज 2021 से एक कमरे के माध्यम से किया जा रहा है।

सई खारसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी आत्मदेव शर्मा ने कहा कि भूमि हस्तांतरण की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और दानकर्ता भागीरथ और उनके परिवार की ओर से कोई मांग नहीं की गई है।

अधिकारी ने बताया कि भागीरथ शर्मा ने एक ऐसे समय में एक उदाहरण पेश किया है जब तुच्छ भूमि विवादों को लेकर रिश्ते मिनटों में टूट जाते हैं।

Published :