Farmer Protest: 'तलवार लेकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कौन करता है?’, किसान आंदोलनकारियों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फटकारा

डीएन ब्यूरो

किसान आंदोलन को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने वकीलों को फटकार लगाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किसान आंदोलनकारियों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फटकारा
किसान आंदोलनकारियों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फटकारा


पंजाब: किसान आंदोलन को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। इस सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने वकीलों को फटकार लगाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट 

साथ ही शुभकर्ण की मौत की जांच को लेकर भी बेहद अहम आदेश दिया गया।

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में दोनों राज्य अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाने में नाकाम रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि किसान शुभकरण की मौत की जांच हाई कोर्ट के रिटायर जज से कराई जाएगी। 3 सदस्यीय कमेटी बनेगी।

तलवार लेकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कौन करता है? -हाईकोर्ट

सुनवाई के दौरान जब हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को विरोध करते हुए कई तस्वीरें दिखाईं तो कोर्ट ने सख्त रवैया दिखाया। फोटो देखने के बाद हाईकोर्ट ने किसान आंदोलनकारियों पर बड़ी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि ये बेहद शर्म की बात है। आप लोग बच्चों को आगे कर रहे हैं, आप कैसे माता-पिता हैं। प्रदर्शन बच्चों की आड़ में हो रहा है और वो भी हथियारों के साथ। आप लोगों को यहां खड़े होने का भी अधिकार नहीं है।

यह भी पढें: खस की खेती से किसानों के घर में आ रही खुशहाली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाईकोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि क्या आप वहां कोई युद्ध छेड़ने जा रहे हैं? ये पंजाब की संस्कृति नहीं है। आपके नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। आप लोग निर्दोष लोगों को आगे कर रहे हैं, यह काफी शर्मनाक है।' सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बार-बार टिप्पणी करते हुए इसे शर्मनाक बताया।

कोर्ट ने आंदोलन को शांतिपूर्ण बताने वाले वकीलों को फटकार लगाते हुए कहा, यहां खड़े होकर बोलना बहुत आसान है। क्या आप पटियाला की घटना भूल गए हैं? जब एक पुलिस अधिकारी का हाथ काट दिया गया।










संबंधित समाचार