तेज रफ्तार ट्रक ने किसान को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

चित्रकूट जिले में राजापुर थाना क्षेत्र के सुरसेन गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर मारने से एक किसान की मौत हो गयी।

Updated : 11 February 2020, 2:29 PM IST
google-preferred

चित्रकूट: चित्रकूट जिले में राजापुर थाना क्षेत्र के सुरसेन गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर मारने से एक किसान की मौत हो गयी। राजापुर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गुलाब त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि सुरसेन गांव के किसान प्रेमशंकर (40) को कमासिन सड़क मार्ग पर सोमवार दोपहर बाद एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: किसके इशारे पर हुई जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान को अपमानित करने की कोशिश?

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने चालक और ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (भाषा)

Published : 
  • 11 February 2020, 2:29 PM IST

Advertisement
Advertisement