King Kohli की एक झलक के लिए फैन्स हुए क्रेजी, Arun Jaitley Stadium में मची भगदड़

विराट कोहली की एक झलक देखने के लिए दिल्ली की जनता में काफी क्रेज देखने को मिला, वहीं स्टेजियम के बाहार भगदड़ मच गई। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2025, 11:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली की दीवानगी पूरी दुनिया में छाई हुई है। विराट के शानदार गेम के साथ उनके गुड लुक्स पर फैंस फिदा रहते हैं। विराट की एक झलक पाने के लिए फैंस किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। हाल ही में किंग कोहली ने रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी की। रेलवे के खिलाफ आज से रणजी ट्रॉफी मैच में विराट कोहली खेल रहे हैं।

विराट को देखने के लिए फ्री एंट्री

दिल्ली में विराट कोहली के प्रति फैंस का प्यार और दीवानगी एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई जब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज के मुकाबले के लिए स्टेडियम में घुसने के दौरान भारी मारामारी और तोड़फोड़ की घटना घटी। यह घटना उस समय घटी जब दिल्ली के स्टेडियम में विराट कोहली का मैच देखने के लिए दर्शक उत्साहित थे। मैदान में घुसने के लिए हजारों लोग दौड़ पड़े, जिससे स्टेडियम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

फैंस हुए बेकाबू

दरअसरल इस मैच को दर्शकों के लिए फ्री में देखने का ऑफर दिया गया। इस मैच के लिए अंबेडकर स्टेडियम एंड के तीन स्टैंड खोले गए। इस बीच गेट नंबर 17 पर विराट कोहली की झलक पाने के लिए उत्सुक फैंस काफी क्रेजी नजर आए। अरुण जेटली स्टेडियम में एंटर करने वाले गेट नंबर 17 पर भगदड़ मच गई।

कई लोग घयाल

घटना के दौरान भारी भीड़ के कारण कई लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ दर्शकों को चोटें आईं। बताया गया कि लोग किसी भी हाल में विराट कोहली के खेल को देखने के लिए घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते पुलिस और सुरक्षा बलों को स्थिति को काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई जगहों पर तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे स्टेडियम के आसपास का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।

हंगामे के बाद भी दिखा काफी क्रेज

क्रिकेट प्रेमियों के इस हंगामे के बावजूद, कोहली के प्रति फैंस का क्रेज साफ नजर आ रहा था, और यह दर्शाता है कि वह भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े आइकॉन बने हुए हैं। हालांकि इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, और स्थानीय प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है। इस मामले में अब तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं, और उनकी इलाज प्रक्रिया जारी है।