सारा का वर्कआउट देख इंप्रेस हुए फैन्स, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ के साथ हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। सारा अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं। हाल ही में सारा की वर्कआउट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 19 October 2019, 4:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सारा अली खान के फैंस अच्छे से जानते हैं कि सारा एक फिटनेस फ्रीक हैं। उन्हें जिम के बाहर कई बार स्पॉट किया जा चुका है। सारा अक्सर वर्कआउट करते हुए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।

यह भी पढ़ेंः तबीयत की खबरों पर भड़के अमिताभ बच्चन, ब्लॉग लिखकर लगाई झाड़ 

हाल ही में उनका एक और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस भी तारिफ किए बिना नहीं रह पाए हैं। वीडियो में सारा वेट लिफ्टिंग करने से लेकर बॉक्सिंग तक करती नजर आ रही हैं। उनकी ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है। फैन्स सारा की फिटनेस वीडियो देखकर काफी इंप्रेस हो रहे हैं और कमेंट बॉक्स में जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि इन दिनों सारा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले सारा और कार्तिक के रिलेशन को लेकर चर्चा हुआ करती थी, अब खबरों के मुताबिक दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक सारा या कार्तिक में से किसी ने नहीं की है।

Published : 
  • 19 October 2019, 4:44 PM IST