कुशीनगर में लाखों की फर्जी लूट का पर्दाफाश, जानिए हैरान करने वाली साजिश

कुशीनगर से कोरियर कंपनी के एक कर्मचारी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक फर्जी लूट की कहानी रचकर लाखों रुपये हड़पने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2025, 9:24 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कोरियर कंपनी मिशो का कैश लेकर ऑफिस जा रहे एक कर्मचारी ने 4 लाख 60 हजार रुपये की लूट की झूठी कहानी गढ़ी, जो अब बेनकाब हो चुकी है।

पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और पाया कि आरोपी आर्थिक तंगी के चलते यह झूठा दावा कर रहा था।

 दरअसल , मंगलवार यानी 7 जनवरी, 2025 को कृष्ण मुरारी सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उससे बाइक से जाते समय तीन अज्ञात लोगों ने 4 लाख 60 हजार कैश लूट लिया। 

पुलिस ने गठित की टीम

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की। जांच के दौरान पुलिस को कई ऐसे साक्ष्य मिले, जिससे आरोपी की बातें संदिग्ध लगने लगीं। 

गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने इस मामले पर कहा कि पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा किया है।

आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, रितेश कुमार सिंह ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है।

यह मामला एक महत्वपूर्ण सबक देता है: यह मामला हमें सिखाता है कि झूठी शिकायत करना एक गंभीर अपराध है। ऐसे मामलों में पुलिस को बेवजह पर परेशान किया जाता है और इससे पुलिस का काम भी प्रभावित होता है।

 कुशीनगर में कोरियर कर्मचारी का बयान बेनकाब  हो गया है।आर्थिक तंगी ने आकेला अपराध की राह पर चल पड़ा, पुलिस ने फर्जी लूट का पर्दाफाश कर ही दिया ।