फर्जी पासपोर्ट-वीजा गिरोह का भंडाफोड़,बेंगलुरु हवाई अड्डे से एक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस के फर्जी पासपोर्ट-वीजा गिरोह का भंडाफोड़ करने के मामले में कर्नाटक के बेंगलुरु में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बेंगलुरु हवाई अड्डे से एक गिरफ्तार
बेंगलुरु हवाई अड्डे से एक गिरफ्तार


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस के फर्जी पासपोर्ट-वीजा गिरोह का भंडाफोड़ करने के मामले में कर्नाटक के बेंगलुरु में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया सादिकुल्ला बेग को बृहस्पतिवार को दुबई से लौटने पर बेंगलुरु हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बोइंग के बेंगलुरु परिसर का किया उद्घाटन, जानिये इसकी खासियत 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि पंजाब के लुधियाना में फर्जी वीजा के एक मामले में बेग का नाम सामने आया था जिसके बाद उसके खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया गया था।

उन्होंने बताया कि लुधियाना के हरविंदर सिंह धनोआ के नाम से एक यात्री कुछ महीने पहले एक एजेंट मुस्कान उर्फ ​​मनप्रीत कौर द्वारा प्रदान किए गए फर्जी कनाडाई वीजा पर यात्रा करते हुए पाई गई थी।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने इसके बाद मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया, जिसने खुलासा किया कि उसने बेंगलुरु स्थित एक अन्य एजेंट सादिकुल्ला बेग को इसके लिए पांच लाख रुपये का भुगतान किया था।

यह भी पढ़ें:  वैमानिकी क्षेत्र में बढ़ती महिलाओं की भूमिका पर पीएम मोदी ने कही ये बात, जानिए पूरा अपडेट

उन्होंने बताया कि कई छापे मारे गए लेकिन फिर भी बेग का पता नहीं चला। इसके बाद ‘लुकआउट’ नोटिस जारी किया गया।

एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार, बेग ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि फर्जी वीजा स्टिकर उसे दुबई स्थित एक एजेंट ने उपलब्ध कराए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी और उसके सहयोगियों ने आसानी से पैसा कमाने के लिए लोगों को धोखा दिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की इसी तरह के अन्य मामलों में संभावित संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच जारी है।










संबंधित समाचार