Maharajganj: नकली शराब का भंडाफोड़, दो सगे भाई गिरफ्तार, एसपी प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को दी जानकारी

पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से करवाने के लिए SP प्रदीप गुप्ता के निर्देशों पर अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अभियान जारी है। इस दौरान थाना कोतवाली पुलिस, आबकारी और स्वाट की संयुक्त टीम ने नकली शराब बनाने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 April 2021, 4:52 PM IST
google-preferred

महराजगंजः नगर पालिका परिषद महराजगंज नगर के अमरुतिया के केवटांन टोला में बन रहे नकली शराब का आज एसपी प्रदीप गुप्ता ने भंडा फोड़ किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन पर पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से और अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने के विरुद्ध में अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस और आबकारी अधिकारी की संकयुक्त टीम ने दो सगे भाइयों को नकली शराब बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले है और सभी प्रत्याशी चुनाव को जीतने के लिए हर गावों में शराब पिलाते है जिसके कारण शराब की बिक्री बढ़ती है और लोग नकली शराब भी बनाते हैं। गुरुवार को शहर कोतवाल को अपने सहयोगियों द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण और निर्माण बिक्री के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस महराजगंज के नगर तिराहे पर मौजूद मुखीबर द्वारा सूचना मिली की अमरूतिया गांव के केवटान टोला में दो सगे भाइयों द्वारा ठेके से देशी शराब के समान , अवैध स्टीकर , अवैध स्प्रीट से डुप्लीकेट शीशियां बनाई जा रही है।

जो की ग्राम पंचायत चुनाव के अवसर पर गांव में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को बेचकर पैसे कमा रहा है। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद स्वाट टीम और आबकारी टीम अपने हमराहियों के साथ अमरूतिया टोला केवटान के प्राथमिक विद्यालय के पास एक घर में पुलिस ने दबिश दी, पुलिस को देखते ही मकान के अंदर से निकल कर 2 व्यक्ति भागने का प्रयास किये किंतु पुलिस द्वारा घेर- घार कर पकड़ लिया गया। 

पुलिस द्वारा शख्ती से नाम और भागने का कारण पूछा गया तो दोनों ने अपना जुर्म कुबूल किया है। भागने का कारण बताते हुए कहा है की हम लोग ठेके की देशी शराब लाकर उसी के सामान रैपर और होलोग्राम लगाकर स्प्रीट मिलाकर नकली शराब तैयार कर जनता के बीच बेचते है।

पकड़े गए आरोपियों में अमरेश पुत्र विनोद निषाद, कमलेश पुत्र विनोद निषाद को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 192/21 के तहत धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 60(1) आबकारी अधिनियम 63/64 कॉपी राईट एक्ट के मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 15 April 2021, 4:52 PM IST

Advertisement
Advertisement