महराजगंज में नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, निचलौल कस्बे में बरामद किया गया नकली खाद बनाने का उपकरण, तीन गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान निचलौल कस्बे में नकली खाद बनाने का उपकरण बरामद किया गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 November 2023, 7:59 PM IST
google-preferred

  निचलौल(महराजगंज) शुक्रवार की दोहपर निचलौल कस्बे के टिकुलहिया रोड पर पुलिस और कृषि विभाग की छापेमारी के दौरान जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने नकली पोटास बनाने के उपकरण व पदार्थ के साथ 24 बोरी नकली पोटाश खाद बरामद किया साथ ही खाद सप्लाई करने वाला वाहन व खाद बनाने वाले तीन अभियुक्त जुईत पुत्र प्रभन्स, अकाश पुत्र जुईत, विनोद कुमार प्रजापति पुत्र गणेश प्रजापति निवासी महाशय मुहल्ला निचलौल जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया । 
बरामद नकली खाद के सम्बंध में थाना निचलौल पर मु0अ0सं0 618/23 धारा 419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।

No related posts found.