गुजरात में फर्जी सीएमओ गिरफ्तार, ऐसे आया पुलिस के शिकंजे में

गुजरात के अहमदाबाद में मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत होने का झांसा देने वाले फर्जी सीएमओ को पुलिस ने गिरफत्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 January 2025, 8:48 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी सीएमओ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यह फर्जी अधिकारी खुद को 20 साल से मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत होने का झूठ फैलाकर लोगों को ठग रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बारडोली के रहने वाले कथित आरोपी नितेश चौधरी का भांडा तब फूटा जब उसने नवसारी के डिप्टी कलेक्टर को फोन करके अपनी पहचान गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी के तौर पर दी और 40 लाख रुपये के बदले में काम करने का आदेश दिया।

इसके बाद डिप्टी कलेक्टर को शक हुआ और उन्होंने जांच की तो ऐसा कोई अधिकारी न होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि फर्जी सीएमओ अधिकारी नितेश चौधरी सूरत जिले के बारडोली तालुक के मढ़ी गांव का रहने वाला है। उसने खुद को सीएमओ का अधिकारी बताया और 23-10-2024 से 02-01-2025 तक नवसारी के डिप्टी कलेक्टर से फोन पर बातचीत की।

उसने अधिकारी को जमीन पर कब्जे के एक केस के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस मामले में 40 लाख देकर मांडवाली की गई है। इसी की जानकारी उसने मांगी। इसके बाद कलेक्टर को शक हुआ और उन्होंने जांच की और पाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में ऐसा कोई अधिकारी नहीं है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 5 January 2025, 8:48 PM IST