महाराष्ट्र के तलोजा एमआईडीसी क्षेत्र में आग लगने से फैक्टरी जलकर खाक

डीएन ब्यूरो

 नवी मुंबई के एक औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से एक फैक्टरी जलकर नष्ट हो गयी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एमआईडीसी क्षेत्र में आग लगने से फैक्टरी जलकर खाक
एमआईडीसी क्षेत्र में आग लगने से फैक्टरी जलकर खाक


ठाणे (महाराष्ट्र):  नवी मुंबई के एक औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से एक फैक्टरी जलकर नष्ट हो गयी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे मुंबई से लगभग 35 किलोमीटर दूर तलोजा एमआईडीसी क्षेत्र में भूखंड संख्या सी-03 पर एक पैकेजिंग इकाई में आग लग गयी, लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

तलोजा दमकल केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अग्निशमन कर्मी और आसपास के अन्य दमकल केंद्रों के कर्मी मौके पर पहुंचे एवं उन्होंने आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि इस आग की वजह से फैक्टरी जलकर नष्ट हो गयी। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

 










संबंधित समाचार