पश्चिम बंगाल विधानसभा का विस्तारित मानसून सत्र 22 अगस्त से, जानिये कब तक चलेगा सत्र

पश्चिम बंगाल विधानसभा का विस्तारित मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा और यह आठ दिन तक चलने की संभावना है। विधानसभा के सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 August 2023, 5:28 PM IST
google-preferred

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा का विस्तारित मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा और यह आठ दिन तक चलने की संभावना है। विधानसभा के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि सदन का कामकाज अभी तय नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘विस्तारित मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा और अगले सात-आठ दिन चलेगा। सदन के कामकाज के बारे में 21 अगस्त को सर्वदलीय और कार्य मंत्रणा समिति की बैठकों में फैसला किया जाएगा।’’

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के भीतर इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र से संबंधित मामलों में राजभवन के हस्तक्षेप पर विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। लेकिन अब तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। इस मामले पर 21 अगस्त को सर्वदलीय बैठक में चर्चा की जाएगी।’’

विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई को शुरू हुआ और अगस्त के पहले सप्ताह तक चला। विभिन्न ग्राम परिषदों में बोर्ड गठन प्रक्रिया के कारण सदन की कार्यवाही को 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। इन ग्राम परिषदों में जुलाई में चुनाव हुए थे।