Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट का टिकट होने के बाद भी नहीं मिलेगी एंट्री, पढ़ें क्या है मामला

डीएन ब्यूरो

अगर आप पंजाबी गायक Diljit Dosanjh के जबरा फैन हैं और आपने उनके कॉन्सर्ट में जाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट खरीदें हैं तो सावधान हो जाएं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ


नई दिल्ली: (New Delhi) जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) में पंजाबी गायक Diljit Dosanjh का कॉन्सर्ट (Concert) होने वाला है। क्या आपने भी उस कॉन्सर्ट के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन टिकट खरीद रखी है?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अगर आपको टिकट मिल गई है तो यह गारंटी नहीं है कि आपको कॉन्सर्ट में एंट्री मिल ही जाएगी। ऐसा भी हो सकता है कि आप टिकट लेकर पहुंचे और वहां से निराश होकर लौटे।

दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि आपका टिकट नकली हो सकता है। जी हां, दिल्ली में एक ऐसा गिरोह सक्रिय था जो लोगों को दिलजीत के दिल्ली वाले कॉन्सर्ट के टिकट बेचने के नाम पर उनसे ठगी कर रहा था।

दिलजीत की दीवानगी देख बनाया गिरोह

यह भी पढ़ें | Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ में आयोजित अपने कॉन्सर्ट को शतरंज के विश्व चैंपियन डी गुकेश को समर्पित किया

गौरतलब है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट बुकिंग शुरू होते ही देखा गया था कि टिकट चंद मिनट में ही पूरे बुक हो जा रहे थे। इसी को अवसर के रूप में देखते हुए कुछ लोगों ने नकली टिकट बेचने का गिरोह बना लिया। दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने पंजाबी गायक व एक्टर दिलजीत दोसांझ के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कॉन्सर्ट के टिकट बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने फर्जी टिकट बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे फर्जी टिकट भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया है कि इस गिरोह ने पांच लाख की ठगी की है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर, लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

पुलिस ने ये जानकारी भी दी है कि ये गिरोह ऑनलाइन भी टिकट की बेचने के नाम पर ठगी कर रहा था। दिलजीत 26 अक्टूबर की शाम सात से रात 10 बजे तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे।

दिल्ली पुलिस पहले भी जारी कर चुकी है चेतावनी

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने दिलजीत दोसांझ के "दिल-लुमिनाती टूर" की फर्जी टिकट बिक्री को लेकर पहले भी चेतावनी जारी कर चुकी है। पुलिस ने अपने ट्विटर के माध्यम से भी लोगों से ठगों से सावधान रहने की अपील की थी।

हालांकि उस चेतावनी जारी करने के कुछ ही समय बाद ही एक महिला और उसका दोस्त ठगी का शिकार हो गए थे। ठगों ने दोनों को ऑनलाइन टिकट बेचने के नाम पर कुल 21 हजार रुपये का चूना लगाया था।










संबंधित समाचार