महराजगंज: स्कूली बच्चों के अपहरणकांड में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, दिल्ली तक जाल बिछाने के बाद भी छात्रों का सुराग नहीं

महराजगंज जनपद में स्कूली बच्चों के अपहरणकांड में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। छात्रों का भी कोई सुराग न मिलने के कारण पीड़ित परिजनों की नींद उड़ी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 November 2021, 4:43 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोल्हुई थाना अन्तर्गत चंदनपुर के पास स्कूल जा रहे दो बच्चों के अपहरण को 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन इस केस में पुलिस के हाथ अब भी खाली है। दो दिन बाद भी छात्रों का कोई सुराग तक न मिलने के कारण पीड़ित परिजनों की नींद उड़ी हुई है। हालांकि पुलिस महराजगंज से दिल्ली तक जाल बिछा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी न मिलने से चिंताएं बढ़ती जा रही है। संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी जारी है। 

बता दें कि बुधवार सुबह 9 बजे के आसपास चंदनपुर गांव के पास निजी कार से स्कूल छोड़ने जा रहे युवक और दो बच्चों का अपहरण किया गया था। इस मामले में बच्चों की मां तरन्नुम अब्बासी की तहरीर पर पुलिस ने तरन्नुम के पहले पति सऊद अहमद समेत एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 99/21 धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

घटना के 48 घंटे के बाद भी पुलिस अभी कोई सुराग नहीं लगा पाई है। तरन्नुम के तलाकशुदा पति सऊद के रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अपहरण करते समय दो चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस गाड़ी के नंबर से उनके मालिकों से पूछताछ में लगी हुई है। मामले में पुलिस की की कई टीमें लगाई गई है। कई बिंदुओं पर पुलिस की टीमें काम कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाया है।

अपहृत बच्चो की मां तरन्नुम का मानना है कि बच्चों को दिल्ली में रखा गया है। शुक्रवार को सीओ फरेंदा सुनील दत्त दूबे ने कोल्हुई थाने में बच्चो की मां से पूछताछ किया है।
दोनों बच्चे मो. अहमद व श्रीद्धा फातिमा कोल्हुई के खरहरवा में स्थित स्कूल में पढ़ते है। बुधवार की सुबह दोनों बच्चे स्कूल जाने के लिए निजी कार से घर से निकले कार तरन्नुम का दूसरा पति शमद फ़राज़ सिद्दीकी चला रहा था जैसे ही चंदनपुर गांव के समीप पहुंचे तभी पीछे से कार सवार बदमाशों ने जबरदस्ती बच्चो और शमद फ़राज़ सिद्दीकी को गन के बल पर अपहरण कर लिया और फरार हो गए। हालांकि कुछ देर बाद तरन्नुम का दूसरा पति शमद वापस आया और पुलिस से बोला की मुझे किडनैपर सिद्धार्थनगर के पास गाड़ी से धक्का देकर उतार दिए थे।

बता दे की तरन्नुम की दो शादियां हुई है पहले पति सऊद अहमद से  तलाक के बाद बच्चों को अपने पास रखने को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है।

No related posts found.