एटा: लिफ्ट में फंसे बच्चों को निकलवाना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, स्टाफ ने की अभद्रता
यूपी के एटा के मेडिकल कालेज में गुरुवार को लिफ्ट में फंसे दो बच्चे के रेस्क्यू के दौरान पुलिस और मेडिकल स्टाफ में मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एटा: जनपद के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में बुधवार को सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मी के साथ मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने उस समय अभद्रता और मारपीट की, जब उसने प्रिंसिपल से ओपीडी में लिफ्ट में दो बच्चों के फंसे होने की शिकायत की और उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पुलिस कर्मियों से अभद्रता करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के डाक बंगलिया स्थित मेडिकल कॉलेज का है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात ग्राउंड फ्लोर पर आ रही लिफ्ट अचानक खराब हो गई। जिससे लिफ्ट में दो छोटे बच्चे फंस गए। बच्चे करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे। इस दौरान परिजनों की सांसे अटक गई। उनके परिजनों ने लिफ्ट से उन्हें बाहर निकालने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और एटा जिले के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह से मदद मांगी।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: राजघाट पुल पर कार बनी आग का गोला, 2 घंटे तक भीषण जाम
सूचना पर डीएम ने तत्काल मदद भेजी। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने बच्चों को फंसे होने की सूचना पर 10 मिनट के भीतर बच्चों को सकुशल रेस्क्यू कराया। परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बच्चों को बाहर निकालने में देरी की गई।
रेस्क्यू के दौरान हुआ विवाद
परिजनों की गुहार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मेडिकल कॉलेज के कुछ स्टाफ सदस्यों का पुलिस के साथ विवाद हो गया। पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुछ स्टाफ सदस्यों ने उनके साथ अभद्रता की और हाथापाई पर उतर आए। मारपीट के दौरान वर्दी फाड़ दी। अस्पताल में मौजूद जनता ने उनकी जान बचायी।
यह भी पढ़ें |
यूपी उपचुनाव: सपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, अखिलेश यादव समेत इन नेताओं का नाम
कांस्टेबल राजेश कुमार ने दो नामजदों के खिलाफ कोतवाली नगर में लिखित तहरीर देते हुए एफआईआर कराई है। फिलहाल इस मुद्दे पर मेडिकल प्रशासन ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है।
लिफ्ट में फंसे बच्चों के पिता प्रदीप कुमार निवासी रिजोर ने बताया कि वह अपनी बहन को देखने अपने बच्चों के साथ अस्पताल आया था।बच्चे लिफ्ट के माध्यम से ग्राउंड फ्लोर पर आ रहे थे तभी सेकेंड फ्लोर पर लिफ्ट खराब हो गई। करीब आधा घंटे तक बच्चे लिफ्ट में फंसे रहे। प्राचार्य मैडम और जिलाधिकारी एटा से मदद मांगी तब जाकर बच्चों का रेस्क्यू किया गया।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/