एटा: किसान नेता भानु प्रताप सिंह को पुलिस ने किया नजरबंद

यूपी पुलिस ने आंदोलन कर रहे किसान नेता भानु प्रताप सिंह को हाइस अरेस्ट किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2024, 1:19 PM IST
google-preferred

एटा: किसान आन्दोलन के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस सभी जनपदों में अलर्ट पर है। पुलिस ने जलेसर थाना क्षेत्र के नगला सुखदेव स्थित निजी आवास पर किसान नेता भानु प्रताप सिंह को नजर बंद किया है। 

जानकारी के अनुसार जलेसर थाना पुलिस तडके 4 बजे किसान नेता भानु प्रताप सिंह के आवास पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गयी। 

एटा के एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने किसान नेता भानु प्रताप सिंह से फोन पर वार्ता की। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच सदस्यीय टीम प्रदेश सचिव के नेतृत्व में गठित की है जो किसानों से वार्ता कर समस्याओं के निदान हेतु सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगी।

दिल्ली कूच की मांग पर अड़े  किसान नेता भानु प्रताप सिंह अन्य किसानों के साथ मौजूद हैं। 

जलेसर व सकरौली थाने की पुलिस किसान नेता भानु प्रताप सिंह के आवास पर मौजूद है।