पर्यावरण अनुकूल शहरी विकास समय की जरूरत

जलवायु परिवर्तन को लेकर जारी चिंता के बीच भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के चेयरमैन जक्षय शाह ने कहा है कि शहरी नियोजन में मजबूत, लचीली और पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को अपनाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण अनकुलू शहरी विकास समय की जरूरत है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2024, 4:15 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  जलवायु परिवर्तन को लेकर जारी चिंता के बीच भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के चेयरमैन जक्षय शाह ने कहा है कि शहरी नियोजन में मजबूत, लचीली और पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को अपनाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण अनकुलू शहरी विकास समय की जरूरत है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जक्षय शाह गुजरात के गांधीनगर में चल रहे वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) 2024 में ‘गिफ्ट सिटी- आधुनिक भारत की आकांक्षा’ विषय पर आयोजित एक सेमिनार में बृहस्पतिवार को नगर नियोजन में समस्याओं से उबरने की क्षमता, मजबूती और पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘शहरी नियोजन में मजबूत, लचीली और पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को अपनाये जाना जरूरी है। पर्यावरण अनुकूल शहरी विकास समय की जरूरत है।’’

शाह ने पर्यावरण अनुकूल शहरों के विकास में 3पी- पीपुल (लोग), प्लानेट (ग्रह) और प्रोफिट (लाभ) को प्राथमिकता देने की वकालत करते हुए एक स्थायी दृष्टिकोण अपनाने की बात कही।

तीन दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का आज आखिरी दिन है।

No related posts found.