Entertainment: सुपरस्टार मोहनलाल का जन्मदिन, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल रविवार को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया जिसमें नेता तथा फिल्म उद्योग के उनके सह-कलाकार भी शामिल हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 May 2023, 4:14 PM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल रविवार को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया जिसमें नेता तथा फिल्म उद्योग के उनके सह-कलाकार भी शामिल हैं।

‘लालेटन’ के नाम से मशहूर मोहनलाल फिल्म उद्योग में बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकारों में से एक हैं और उन्होंने विभिन्न भाषाओं की 350 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

सोशल मीडिया पर नेताओं, फिल्म हस्तियों तथा प्रशंसकों से मोहनलाल को मिल रही जन्मदिन की बधाइयां के साथ ‘एचबीडी (हैप्पी बर्थ डे) मोहनलाल’, ‘एचबीडी लालेटन’ तथा अन्य हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे।

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने ट्विटर पर मोहनलाल को बधाई देते हुए कहा, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो प्रिय मोहनलाल।’’

मलयालम अभिनेता मामूट्टी, उनके बेटे दुलकर सलमान और अभिनेताओं तोविनो थॉमस, मंजू वारियर, अजू वर्गीज, उन्नी मुकुंदन, श्वेता मेनन और शाइन टॉम चाको ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

मामूट्टी ने मोहनलाल का हाथ पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘जन्मदिन मुबारक प्रिय लाल...’’।

दुलकर सलमान ने ट्वीट किया, ‘‘सभी के प्रिय लालेटन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके प्रशंसकों की तरह मैं भी आपकी आगामी फिल्मों का इंतजार कर रहा हूं और हमेशा आपके स्वास्थ्य तथा कुशलक्षेम की प्रार्थना करता हूं।’’

मंजू वारियर ने ट्वीट किया, ‘‘जन्मदिन मुबारक लालेटन। हमें यह दिखाने के लिए आपका शुक्रिया कि जिंदगी से कैसे प्यार किया जाए।’’

मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए 2001 में पद्म श्री तथा 2019 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। वह 2019 में क्षेत्रीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद पाने वाले देश के पहले अभिनेता भी बने।

मोहनलाल ने ‘मंजिल विरिंजा पोक्कल’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने एक खलनायक की भूमिका निभायी थी।

Published : 
  • 21 May 2023, 4:14 PM IST

Advertisement
Advertisement