Entertainment: काजोल की बहन तनीषा करेंगी कमबैक

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी फिल्म खबीस से कमबैक करने जा रही हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2019, 11:45 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी फिल्म खबीस से कमबैक करने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस हीरोइन ने रीक्रिएट किया 40 साल पुरानी फिल्म का आइकॅानिक सीन

तनीषा काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। तनीषा अब एक नई फिल्म में नजर आने वाली हैं। उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘खबीस’ का ऐलान किया है। फिल्म खबीस को लेकर एक पोस्टर भी अब सामने आया है। फिल्म खबीस को सरीम मोमीन निर्देशित कर रहे हैं और इस फिल्म में सिद्धांत कपूर भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 'मरजावां' BOX OFFICE- फिल्म ने की जबरदस्त शुरुआत, पहले दिन हुई इतने करोड़ की कमाई

इस फिल्म को लेकर तनीषा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी डाला है। फिल्म के पोस्ट में गिटार नजर आ रहा है। इस गिटार पर खून भी लगा हुआ है। फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए तनीषा ने लिखा है,“अपनी अगली फिल्म ‘खबीस’ का ऐलान करते हुए बहुत रोमांचित हूं, यह थ्रिलर का नया प्रकार है।” (वार्ता)