Ind vs Eng: चेन्नई टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम को लगा झटका, पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हुआ ये ओपनर

चेन्नई टेस्ट से पहले टीम इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2021, 2:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः टीम इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच शुक्रवार पांच फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आई खुशखबरी 

इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली कलाई में चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है और मैच से ठीक एक दिन पहले ही क्राउली के चोटिल होकर पहले दो टेस्टों के लिए बाहर होने से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान जारी कर बताया कि क्राउली का स्कैन किया गया है।

यह भी पढ़ें: गाबा में छाया शार्दुल और सुंदर का जलवा, तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड 

क्राउली के चोटिल होने के कारण इंग्लैंड को एक बार फिर से टीम संयोजन के बारे में विचार करना होगा। हालांकि निजी कारणों के चलते कुछ समय के लिए टीम से बाहर गए रोरी बर्न्स की टीम में वापसी हुई है। इस बीच कंधे की चोट से जूझ रहे ओली पोप भी फिट होकर खेलने के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इसके अलावा कोरोना से जंग जीत चुके मोईन अली भी भारत के खिलाफ खेलने के लिए फिट हैं।