PAK vs ENG: पाकिस्तान को अपने घर में फिर मिली हार, गेंद से चमके जैक लीच

डीएन ब्यूरो

इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में जैक लीच की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जीत के बाद इंग्लिश खिलाड़ी
जीत के बाद इंग्लिश खिलाड़ी


मुल्तान: पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को एक बार फिर अपने ही घर में करारी हार का सामना करना पड़ा है। मुल्तान (Multan) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) के हाथों पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हरा मिली। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

इंग्लैंड का दिखाया शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जैक लीच (Jack Leach) ने 4 विकेट लेकर पाक टीम की बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ कर रख दी। जिसके चलते पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 220 रनों पर ढेर गई है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने हैरी ब्रूक (317) के तिहरे शतक और जो रूट (262) के दोहरे शतक की बदौलत सात विकेट के नुकसान पर 823 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी। 

यह भी पढ़ें | IND vs BAN 2nd Test: भारत ने किया क्लीन स्वीप, बांग्लादेश को मिली हार

जैक लीच ने तोड़ी पाक टीम की कमर

ऐसे में इंग्लिश टीम ने मेजबान टीम पर 267 रनों की बढ़त ले ली थी। इस स्कोर के सामने पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 220 रनों पर ढेर होकर यह मुकाबला हार गई। एक समय तक आधी पाक टीम 59 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद पहली पारी के शतकवीर आगा सलमान ने (63) और आमिर जमाल (55 रन) ने 109 रन की अहम साझेदारी की। हालांकि, सलमान का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पूरी टीम अगले 29 रनों में ढह गई और जैक लीच ने 4 विकेट पाकिस्तान टीम को घुटने टेकने पर मजबुर कर दिया। 

पाकिस्तान की लगातार छठी टेस्ट हार

यह भी पढ़ें | IND vs BAN: भारत जीत के करीब, बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रनों पर सिमटी

पाकिस्तान की टेस्ट मैच में यह लगातार छठी हार है। इस साल पाकिस्तान की टीम एक भी टेस्ट मुकाबला जीतने में सफल नहीं हो पाई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम को लगातार तीन टेस्ट और बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर पर 2-0 से हराया था। आइसीसी डब्लयूटीसी प्वाइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में पाकिस्तान 8 मैचों में 6 हार के बाद 16.67 पीसीटी के साथ सबसे नीचे है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार