Crime in UP: शादी का झांसा देकर इंजीनियर युवती से लगातार बलात्कार, आरोपी ने की दूसरी महिला से शादी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

त्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक इंजीनियर युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर आरोप लगाया कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र की सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक इंजीनियर युवती ने शुक्रवार रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कर आरोप लगाया कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने युवती को धोखा देकर दूसरी शादी कर ली और जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो उसने उसे अपशब्द कहे और धमकी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सेक्टर-39 थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शशांक तिवारी नामक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया।

सिंह के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि शशांक ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली और जब उसने इस बात का विरोध किया, तो उसने गाली-गलौज कर धमकी दी। सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार