

कोल्हुई में नालियों पर अतिक्रमण को लेकर एसडीएम और बीडीओ से शिकायत की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई कस्बे में लोटन रोड पर नालियों के ऊपर अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों ने एसडीएम फरेंदा और खण्ड विकास अधिकारी बृजमनगंज को लिखित शिकायत सौंपी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकायती पत्र में मांग की गई है कि सभी व्यापारी और दुकानदार नाली का ढक्कन छोड़कर ही गुमटी, टीनशैड और दुकान लगाएं ताकि नालियों की सफाई समय-समय पर की जा सके।
सड़क किनारे नालियों पर अतिक्रमण होने की वजह से साफ सफाई नहीं हो पा रही हैं। जिससे नालियों से गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है। नालियों से निकल रहा ही दुर्गन्ध खतरनाक बीमारियों को भी जन्म दे रही है। जिसके कारण बच्चे-बूढ़े बीमार हो सकते है। मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है।
जिसके सम्बन्ध में प्रिंस जायसवाल, दयाप्रकाश मौर्या, कमलेश चौधरी, विष्णुदेव, अतहर हुसैन, डॉ. अब्दुल मजीद, गुलाम गौस, जमीर अहमद समेत कई व्यापारी और स्थानीय लोगों ने एसडीएम फरेंदा और खण्ड विकास अधिकारी बृजमनगंज से शिकायत की है।