Encounter in Muzaffarnagar: पुलिस और हाशिम बाबा गैंग के बीच मुठभेड़

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में हाशिम बाबा के दो शूटरों अनस और असद के साथ मुठभेड़ हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर
मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर


मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) और यूपी एसटीएफ (UP STF) द्वारा संयुक्त ऑपरेशन (Joint Operation) में हाशिम बाबा (Hashim Baba) के दो शूटरों अनस और असद के साथ मुठभेड़ (Encounter) हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादाता के अनुसार इस मुठभेड़ में दोनों शूटर्स के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ये दोनों शूटर दिल्ली में हुए नादिर शाह हत्याकांड में संदिग्ध माने जा रहे हैं, जिसमें गैंगस्टर हाशिम बाबा का नाम पहले ही सामने आया था। पुलिस अब इनकी भूमिका की गहराई से जांच कर रही है, यह जानने के लिए कि इन दोनों ने इस हत्या में किस तरह से भाग लिया था।

हाशिम बाबा उत्तरी पूर्वी दिल्ली का एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो फिलहाल लारेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा है। अनस और असद को हाशिम बाबा के करीबी बताया जा रहा है, जो उसके गिरोह के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

संयुक्त टीम ने दो शूटर को किया गिरफ्तार 

गुरुवार को, विशेष सेल/एनडीआर और एसटीएफ/मेरठ की एक संयुक्त टीम ने हाशिम बाबा गैंग के दो शार्प शूटर्स, अनस और असद को मुजफ्फरनगर, यूपी के खतौली इलाके में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गोली लग गई. इनके कब्जे से तीन पिस्तौल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अनस पर दिल्ली में 4 आपराधिक मामलों, जिसमें 2 हत्या और 2 हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं, दर्ज हैं।

पुलिस टीम पर की गोलीबारी 

यह भी पढ़ें | मुजफ्फरनगर: फरियादी बनकर SSP ऑफिस सरेंडर करने पहुंच गया 50 हजार इनामी विक्‍की राठी

बीते 18 अगस्त को सूचना मिली थी कि  हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर अनस और उसके साथी असद गाज़ियाबाद और दिल्ली के इलाकों में घूम रहे हैं। इसके बाद, विशेष सेल और एसटीएफ/मेरठ की एक टीम बनाई गई और इनकी तलाश शुरू की गई। टीम ने इन लोगों का पीछा किया और सुबह करीब 4 बजे दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर खतौली थाना क्षेत्र में भैंसी गांव के पास एक किआ सेल्टोस कार को रोका। स्थानीय पुलिस और एसटीएफ/मेरठ के सहयोग से जब आरोपितों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की, तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपितों को पैरों में गोली लगी।

कुल आठ राउंड फायरिंग की गई, जिसमें 4 राउंड आरोपियो और 4 राउंड पुलिस टीम ने किए। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।










संबंधित समाचार