Encounter in Lucknow: लखनऊ में मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, एक फरार, जानिये कुख्यातों के काले कारनामे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई। तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली
मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुख्यातों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और मुठभेड़ों का दौर जारी है। राजधानी लखनऊ में  पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई। तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गोली लगने से घायल बदमाशों के पास से पुलिस असलहा और कारतूस बरामद किये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेसवे के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ की ये घटना शनिवार देर रात हुई। पुलिस एनकाउंटर में घायल दोनों बदमाश यूपी के विभिन्न जनपदों में लूट हत्या, हरखुरानी और अपहरण जैसी वारदात को लंबे समय से अंजाम दे रहे थे। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: बैंक के 42 लॉकर तोड़ने का आरोपी गिरफ्तार, एनकाउंटर में मारा गया था साथी

पुलिस उपायुक्त, पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली कि कई वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश मोहान की तरफ से कार से आ रहे हैं।

सूचना के बाद पुलिस की तीन टीमों ने एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास मौदा मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। कार सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक बदमाश भाग गया।

यह भी पढ़ें | यदि पीते हैं चाय तो हो जायें सावधान...ये खबर है आपके काम की...

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 










संबंधित समाचार