Jammu and Kashmir: कुलगाम में मुठभेड़, भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों को दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के नागनाद चिम्मेर इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2020, 10:31 AM IST
google-preferred

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार को सुरक्षा बलों की घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये।

यह भी पढ़ें: लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एलएसी पर सुरक्षा हालात का लेंगे जायजा  

अब भी इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल ने आज तड़के कुलगाम के नागनाद में तलाश अभियान शुरू किया। 

इस दौरान सुरक्षा बलों के जवान सभी बाहर जाने वाले रास्तों को बंद कर जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, उनकी वहां छिपे हुए आतंकवादियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी मारे गये हैं। कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।