Rajnath Singh Ladakh Visit: लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एलएसी पर सुरक्षा हालात का लेंगे जायजा

LAC पर तनाव के बाद चीन के पीछे हटते कदमों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री यहां एलएसी पर सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे। पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 17 July 2020, 10:05 AM IST
google-preferred

लद्दाख: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दो दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री यहां एलएसी पर सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे और जवानों का हौसला बढ़ाएंगे। 

 लेह में पैरा कमांडोज ने दिखाया दम

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा," दो दिन के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर रहूंगा। इस दौरान मैं सीमा पर स्थिति की समीक्षा के लिए सीमावर्ती इलाकों में जाऊंगा और वहां सैन्य बलों से मुलाकात कर जानकारी लूंगा।" राजनाथ सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद हैं। रक्षा मंत्री लद्दाख और शनिवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने लेह के स्टाकना पहुंचे हैं। भारतीय सशस्त्र बलों के सैनिकों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पैरा ड्रापिंग अभ्यास किया। 

Published : 
  • 17 July 2020, 10:05 AM IST