जौनपुर में एनकाउंटर, मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार, तीसरा कुख्यात फरार

जौनपुर जिले के सरपतहाँ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 June 2024, 7:42 PM IST
google-preferred

जौनपुर: जनपद की सरपतहाँ पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस व बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपियों ने सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसिया बाजार में मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी मांगी थी।

जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष सरपतहाँ मय फोर्स रंगदारी माँगने के वांछित अभियुक्तों के बारे में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी था। पुलिस को जानकारी मिली थी वांछित अभियुक्त गैरवाह बाँधगाँव की तरफ आने वाले है।

इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद तीन बदमाश एक मोटर साइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया। लेकिन वे भागने लगे। भागने के चक्कर में उनकी बाइक फिसल गयी। जिसके बाद पुलिस वाले अभियुक्तों की तरफ बढे लेकिन उन्होंने खुद को घिरा देखकर पुलिस वालों को लक्ष्य करके फायर करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रान्त सिंह उर्फ गप्पू सिंह पुत्र रणजीत सिंह उर्फ मटरु सिंह निवासी भुसौडी थाना सरपतहाँ जौनपुर औऱ दूसरे ने अपना नाम  सौरभ भारद्वाज पुत्र स्व. रामचन्द्र राजभर निवासी विगधरिया थाना सरपतहाँ जौनपुर बताया।

दोनों अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी तमन्चा 315 बोर, एक मोटर साइकिल बिना नम्बर बरामद की गई।  

गिरफ्तार अभियुक्त विक्रान्त सिंह उर्फ गप्पू ने बताया कि वह औऱ चन्दन दूबे को मो असलम की मेडिकल की दुकान पर रंदगारी माँगने गये थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Published : 
  • 16 June 2024, 7:42 PM IST

Advertisement
Advertisement