Encounter in Azamgarh: आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक लुटेरे को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी गई। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जाने पूरा मामला।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2025, 5:47 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने की पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद लूट के मामले को 72 घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने शराब की दुकान से लूट के मामले में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को गोली लगी, जो घायल है।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान देशी शराब की दुकान से लूट के मामले में शामिल चार अभियुक्तों को घटना के 72 घंटे के अन्दर एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से घटना शामिल एक कार, लूट की शराब व पैसा तथा दो तमंचा, कारतूस के साथ ही दो मोबाइल बरामद किया है।

मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि 7 जनवरी को रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम मसुरियापुर निवासी संजय सिंह पुत्र स्व. कल्पनाथ सिंह की देशी शराब की दुकान ग्राम सरदौली गडथौली बुढानपुर केवटहिया में है। दुकान में सेल्समैन लालमन प्रसाद पुत्र पाँचू निवासी ग्राम जमुवारी थाना रौनापार अन्दर सो रहे थे। सुबह 4 बजे दुकान के बाहर खटपट की आवाज सुनकर लालमन दुकान का दरवाजा खोलकर बाहर निकले कि अचानक चार व्यक्ति जो चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे सेल्समैन लालमन पर लाठी डण्डे से हमला कर घायल कर दिये। सेल्समैन को घायल करने के बाद दुकान में रखा बिक्री का 45 हजार रूपये नगद, तीन पेटी शराब व सेल्समैन का मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।

72 घंटे के अंदर सुलझाया मामला

पुलिस इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने टीमें गठित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन के नेतृत्व में शुक्रवार को 72 घंटे के अंदर घटना का सफल अनावरण किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

रौनापार थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल बदमाश संत विजय पुत्र रामजीत निवासी ग्राम काजी अमीर अहमद जोत थाना महराजगंज, करन यादव पुत्र पारस यादव निवासी अराजी अजगरा मगर्वी थाना रौनापार, आकाश पटेल पुत्र लालबहादुर पटेल निवासी ग्राम शिवपुर थाना महराजगंज, सौरभ विश्वकर्मा पुत्र रविन्द्र विश्वकर्मा निवासी अहिर गाँव मुरादपुर थाना महराजगंज को पुलिस मुठभेड़ के दौरान भैसाड़ पुल के पास से शुक्रवार सुबह पौने 6 बजे गिरफ्तार कर लिया। 

मुठभेड़ में अभियुक्त संत विजय पुत्र रामजीत निवासी के दाहिने पैर में गोली लगी है। पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। 72 घंटे के अंदर अभियुक्तों की गिरफ़्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। फ़िलहाल घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।