UP STF से मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार, JIO Fiber मैनेजर अपहरण कांड में बड़ा खुलासा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 1 जनवरी को जियो फाइबर के मैनेजर का अपहरण के मामले यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ के बाद घायल अपहरणकर्ता
मुठभेड़ के बाद घायल अपहरणकर्ता


हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस से 1 जनवरी को जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण के मामले का यूपी एसटीएफ ने पर्दाफाश कर दिया है। एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के बाद अभिनव भारद्वाज को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान अपहरकर्ताओं के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद तीनों अपहरकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। 

किडनैपरों ने मैनेजर को छोड़ने के एवज में परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती मांगी है। पत्नी ने पति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने चार टीमों का गठन कर जियो फाइबर मैनेजर की तलाश में जुट हुई थी।

यह भी पढ़ें | बलिया के दोहरे हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी कड़ी में शनिवार को मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस के पास अपहरकर्ताओ से यू पी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और हाथरस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गर्दन के पास गोली लगी, घायल बदमाश के अलावा इनके दो और सह अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने में यूपी एसटीएफ को सफलता मिली है। वहीं अगवा अभिनव भारद्वाज को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने की स्विफ्ट कार बरामद

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल, सूरज और करन के रुप में हुई है, जो अलमोड़ा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल स्कूटी, स्विफ्ट कार और पचास हजार नकद समेत मोबाइल भी बरामद किये हैं। 

यह भी पढ़ें | मुंबई पुलिस Custody से हुआ था फरार, UP STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार










संबंधित समाचार