

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बाकि की डिटेल्स के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है, जिसे जानकर आप भी खुश हो जाओगे। बता दें, PNB बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए बैंक ने 350 पोस्ट जारी की है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी लास्ट डेट 25 मार्च है। जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक है वह PNB बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किन पदों पर निकली भर्ती ?
1. मैनेजर डेटा साइंटिस्ट : 3 पद
2. सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट : 2 पद
3. मैनेजर साइबर सिक्योरिटी : 5 पद
4. क्रेडिट ऑफिसर : 250 पद
5. सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी- 5 पद
6. इंडस्ट्री ऑफिसर : 75 पद
7. मैनेजर-आईटी : 5 पद
8. आईटी : 5 पद
कुल पदों की संख्या : 350
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में बीई या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए और कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से पास होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं आरतक्षित वर्गों को नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी ?
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए चुना जाएगा, उसे पीएनबी बैंक प्रतिमाह 48,480 से 1,05,280 रुपए के बीच में सैलरी प्रदान करेगी।
चयनित प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन रिटन एग्जाम, इंटरव्यू और मेरिट बेसिस पर होगा, जो उम्मीदवारों को पास करना है।
कैसे करें आवेदन ?
आवेदन करने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाएं और फिर करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद "Recruitment for 1025 posts of Specialist Officers under HARP 2024-25" पर टैप करें और खुद को रजिस्ट्रेशन करें।
अब एप्लिकेशन फॉर्म फील करें और मांगे गए दस्तावेज़ को अपलोड करें। फॉर्म सब्मिट करें और इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।